इच्छुक कौशल मित्रों के लिए 1200 घंटे का गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम
 1200 Hours Intensive Training Program for Aspiring Kaushal Mitra

कार्यक्रम का अवलोकन Overview of Program

अवधि Duration

चयनित ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को समझने और विकसित करने के लिए एक वर्ष का प्रशिक्षण कार्यक्रम
One year training program to understand and develop the skill ecosystem in the selected rural and tribal areas.

अवसर Opportunity

युवा, गतिशील व्यक्तियों के लिए अपने स्वयं के कौशल को बढ़ाने और संस्थानों को मजबूत करने, बाजारों को जोड़ने और ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं में कौशल विकास गतिविधियों में वृद्धि करने के लिए गांव/ब्लॉक/स्थानीय स्तर पर सरकारी योजनाओं के साथ लोगों को जोड़ने का अवसर
Opportunity for young, dynamic individuals to enhance their own skills and engage people with Govt schemes at the village/ block/ local level to strengthen institutions, link markets and create growth in skill development activities in the rural economies.

पुल की भूमिका Role of a Bridge

कौशल मित्र एनएसडीसी और अन्य सरकारी संस्थानों के बीच एक कड़ी के रूप में काम करेंगे और लोगों को अधिक कमाने के लिए अपने कौशल को बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं को समझने में मदद करेंगे
Kaushal Mitra will work as a link between NSDC and other Government Institutes and will help people to understand the various schemes to enhance their skills to earn more.

 कौशल अंतर एवं आजीविका आवश्यकता मानचित्रण
Skill Gap & Livelihood Need Mapping 

वे लोगों के साथ बातचीत करेंगे और वास्तविक कौशल आवश्यकताओं को समझेंगे और तदनुसार नए पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए सामग्री टीम को अपडेट करेंगे।They will interact with people and understand the real skill needs and update the content team to curate new courses accordingly.

कार्यक्षेत्र Verticals

कौशल मित्र तीन क्षेत्रों में काम करेंगे 1. रोजगार 2. आजीविका 3. उद्यमिता
Kaushal Mitra will work in three areas 1. Employment 2.Livelihood 3. Entrepreneurship

कोर्स पूरा होने के बाद After Course Completion

एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, कौशल मित्र अपने क्षेत्र में एनएसडीसी के किसी भी प्रशिक्षण भागीदार के साथ पूर्णकालिक समन्वयक बन सकते हैं। वे अपना स्वयं का प्रशिक्षण संस्थान भी शुरू कर सकते हैं या विशेष परामर्श कार्यक्रम के तहत उद्यमी बन सकते हैं।
After completing one year Training , Kaushal Mitra may become full time coordinator with any Training Partner of NSDC in their area. They may also start their own training institute or may become entrepreneur under special mentorship program.

प्रमाणपत्र Certificate

पाठ्यक्रम के सफल समापन के बाद कौशल मित्र को किसी भी विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष प्रमाणपत्र मिलेगा।
Kaushal Mitra will get special certificate from any University or Government recognized institution after successful completion of the course.

Course Pricing

Course Fee

20000 INR
Join Now

कौशल मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का सारांश  Kaushal Mitra Training Program Summary

यह 1200 घंटे (40 सप्ताह) का गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम इच्छुक कौशल मित्रों के लिए है। इस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद आप देश में कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को समझ पाएंगे। आप अपने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कौशल और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र का नेतृत्व भी करेंगे। आप अपने क्षेत्र में युवाओं के कौशल सेट को बेहतर बनाने में सहायक होंगे और साथ ही ग्रामीण स्तर पर उद्यमिता को प्रोत्साहित करेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के 2 भाग हैं. This 1200 Hours (40 Weeks) intensive training program is for aspiring Kaushal Mitra. After completing this training, you will be able to understand skill ecosystem in the country. You will also be leading the skill and entrepreneurship ecosystem in your area at grass root level. You will be instrumental in improving the skill set of youths in your area as well will encourage entrepreneurship at village level. This training program has 2 parts.

  • भाग-1: 400 घंटे ऑनलाइन सिद्धांत प्रशिक्षण । साप्ताहिक लाइव ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी सत्र। कोर्स पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है। Part-1: 400 Hours Online Theory Training. Weekly live online QA sessions. Course curriculum is given below.
  • भाग-2: 800 घंटे कौशल आधारित फील्ड वर्क । आप प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए किसी भी विषय पर या अपने कौशल को निखारने के लिए विशेषज्ञों से परामर्श कर सकते हैं। Part-2: 800 Hours skill based field work. You can consult with experts on any topic learnt during the training or to refine your skills.   

कोर्स पाठ्यक्रम Course Curriculum

मेंटोरशिप MENTORSHIP

मेंटोरशिप
MENTORSHIP

हैण्डहोल्डिंग HANDHOLDING

 प्रशिक्षण के बाद आपकी कार्य योजना पर निरंतर मार्गदर्शन
Continuous guidance after Training on your work plan

व्यक्तिगत सेशन 1-2-1 SESSIONS

मेंटोर के साथ  लाइव व्यक्तिगत सलाह  सेशन
 Live individual consultancy sessions with mentors 

क्रॉस-चेकिंग cross-checking

अपनी स्ट्रेटेजी व प्लान को मेंटोर से क्रॉस-चेक करें और इसे बेहतर बनाएं Cross Check you strategy & plan with mentor and refine it.

एक्सपर्ट व रिसोर्स Expert & resource  

प्लान के इम्प्लीमेंटेशन के लिए एक्सपर्ट व रिसोर्स कनेक्टिविटी  
Connectivity with experts & resources needed by you in the implementation of the plan

  • सभी मेंटोर बहुत अनुभवी हैं और  छोटे व्यवसायों और उद्यमों को पूरी तन्मयता के साथ गाइड करते हैं विशेषकर स्टार्टअप को.   All mentors have rich experience of mentoring and guiding small businesses and enterprises with passion especially mentoring startups. 
  • अनुभवी मेंटोर से सलाह और मार्गदर्शन आपके लिए बहुत लाभकारी रहेगा  You will benefit from mentoring by experienced mentors. 
  • मेंटोर आपकी स्ट्रेटेजी और बिजिनेस प्लान को क्रॉस-चेक करके आपके विचारों को उसी अनुसार ढाल देंगें  Mentor will cross-check your strategy and business plan and align your thinking accordingly.
  • मेंटोर आपको आपकी स्ट्रेटेजी पर फोकस रहने में सहायक होंगे और आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन करेंगें  Mentor will help you to focus on your strategy and guide you to move forward accordingly . 
  • आपके मेंटोर उद्यमशीलता में बहुत अनुभवी होंगे; उन्हें बिजिनेस सिस्टम की बहुत अच्छी समझ होगी; और नए उद्यमियों को किन कौशल की आवश्यकता होती है इस विषय में भी उन्हें बहुत अनुभव होगा. Your business mentor will have vast entrepreneurial experience; good understanding of business systems and the skills required for new entrepreneurs.
  • आपको अपनी मेंटोरिंग आवश्यकता अनुसार अलग-अलग मेंटोर से भी मार्गदर्शन लेने का अवसर और विकल्प रहेगा  You will also have the opportunity and options to be guided by multiple mentors as per your mentoring needs.
  • सभी मेंटोरिंग सेशन लाइव ऑनलाइन होंगे All mentoring sessions will be live online.

हमारे कार्य-अनुभव के कुछ और प्रमाण SOME MORE TESTIMONIALS

3000 से अधिक किसान जैविक/प्राकृतिक  खेती में प्रशिक्षित 

4000 से अधिक ग्रामीण शिक्षित युवा मिट्टी जांच व मृदा स्वास्थ्य प्रबधन में प्रशिक्षित 

1000 से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिट्टी जांच का प्रशिक्षण 

देश के विभिन्न राज्यों में 20000 से अधिक किसानों के साथ कई प्रकार के विषयों पर काम 

5 राज्यों के 20 जिलों में 100 से अधिक सॉयल टेस्टिंग लैब के साथ कृषि गुरूकुलम केन्द्रों की स्थापना  

किसानों के लिए उर्वरकों के संतुलित उपयोग पर 250 से अधिक वर्कशॉप 

50 से अधिक मास्टर ट्रेनर का विकास (मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन व जैविक खेती पर ) 

देश के 6 राज्यों के 48 जिलों में किसानों व ग्रामीण युवाओं के साथ काम 

गाँवों के लिए 1000 से अधिक महिला मृदा स्वास्थ्य प्रबंधक का विकास 

जैविक खेती व मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर किसानों के लिए 200 से अधिक चौपाल 

किसानों के मध्य बायो गैस प्लांट व अन्य ग्रीन टेक्नोलॉजी का प्रसार 

किसानों के नॉलेज व स्किल डेवलपमेंट के लिये 1500 से अधिक विलेज रिसोर्स पर्सन का विकास